
भोपाल। उत्तरप्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग चल रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त को देखते हुए मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। विधायक रामेश्वर शर्मा समेत अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिठाई खिलाई।
ये भी पढ़ें: 32वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप का शुभारंभ; CM शिवराज बोले- खेलों का जीवन में है अधिक महत्व

यूपी में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा के प्रत्याशी आगे हैं। जिन्हें देखकर प्रदेश बीजेपी में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यूपी में भाजपा की बढ़त पर कहा कि दो इंजन की सरकार जीत रही है। उन्होंने इसे विकास की जीत बताया वहीं भाजपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे अन्य दलों के लिए उन्होंने कहा कि ये लोग सबकी जीत का जिम्मा खुद लिए थे।
ये भी पढ़ें: 32वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप का शुभारंभ; CM शिवराज बोले- खेलों का जीवन में है अधिक महत्व
पार्टी के उम्मीदवारों की बढ़त से खुशी की लहर
दरअसल, देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभाओं के चुनाव परिणाम के रुझान सुबह से ही देखने के मिल रहे हैं। रुझानों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मिल रही बढ़त पर प्रदेश के मंत्री-विधायकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बीजेपी मुख्यालय से लेकर मंत्रियों के बंगले के बाहर तक जश्न की नजारे देखे जा रहे हैं। कार्यकर्ता आतिशबाजी कर खुशी मना रहे हैं। चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को वनवास दे दिया है।