
नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। जबकि, 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.60 रहा। बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की घोषणा भी कर दी है। ये परीक्षा 15 जुलाई को शुरू होगी।
अधिकारियों ने बताया कि इस साल 10वीं कक्षा में 1.32 लाख विद्यार्थियों को और 12वीं कक्षा में 1.22 लाख विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री परीक्षा की श्रेणी में रखा गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की सिफारिश के तहत सीबीएसई ने ‘कम्पार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर ‘सप्लीमेंट्री’ (पूरक) परीक्षा कर दी।
विद्यार्थी को नंबर में सुधार का मिलेगा मौका
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक, 12वीं कक्षा के विद्यार्थी को एक विषय में पूरक परीक्षा के जरिए अपने अंक में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। जबकि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दो विषयों में यह मौका मिलेगा। भारद्वाज ने बताया, ‘‘तीन श्रेणियों के विद्यार्थी पूरक परीक्षा देने की योग्यता रखते हैं।
तीन श्रेणियों में होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा
- पहली श्रेणी में 10वीं कक्षा के वे छात्र हैं जो दो विषयों में उत्तीर्ण होने में असफल हुए हैं। जबकि 12वीं के वे छात्र जो एक विषय में पास नहीं हो सके हैं और उन्हें कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है।
- दूसरी श्रेणी में वे विद्यार्थी हैं जिन्हें छठे और सातवें विषय के आधार पर उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
- तीसरी श्रेणी में 10वीं और 12वीं कक्षा के वे विद्यार्थी हैं जिन्हें पास तो घोषित किया गया है, लेकिन वे क्रमश: दो और एक विषय में अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहते हैं।’
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए
सीबीएसई ने आज दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। सीबीएसई ने एक बयान में कहा है कि 12वीं में कुल 87.98 प्रतिशत छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा पास की है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.75 है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71 है। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in, www.cbse.gov.in के साथ-साथ डिजीलॉकर और उमंग ऐप्स पर भी देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- CBSE Board 12th Result 2024 : सीबीएसई बोर्ड 12वीं में 87.98% स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी
One Comment