
कोलकाता/नई दिल्ली। कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच कर रही CBI ने रविवार (25 अगस्त) को 15 जगह पर छापेमारी की है। CBI की एंटी करप्शन ब्रांच वित्तीय अनियमितता मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर सहित 15 ठिकानों पर तलाशी ले रही है। CBI ने संदीप घोष के खिलाफ एक दिन पहले 24 अगस्त को वित्तीय गड़बड़ी मामले में FIR दर्ज की थी।
घोष पर अपने कार्यकाल के दौरान मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता का आरोप है। पश्चिम बंगाल सरकार ने वित्तीय गड़बड़ी की जांच SIT को सौंपी थी। हालांकि, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर SIT ने CBI को जांच सौंपी है।
छापामारी से पहले 1 घंटे तक किया इंतजार
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम रविवार (25 अगस्त) सुबह करीब 6:45 बजे संदीप घोष के बेलेघाटा स्थित घर पर केंद्रीय बल के साथ पहुंची। छापामारी से पहले 1 घंटे तक सीबीआई की टीम संदीप घोष के घर के बाहर इंतजार करती रही। इसके बाद वह बाहर आए और उन्होंने दरवाजा खोला। सुबह 8:06 पर सीबीआई ने उनके घर में एंट्री ली।
सीबीआई की दूसरी टीम आरजी कर में फोरेंसिक मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. देबाशीष सोम के आवास पर और तीसरी टीम अस्पताल के पूर्व एमएसवीपी संजय वशिष्ठ के आवास पर पहुंची है।

किसने लगाए आरोप
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के संबंध में अस्पताल के पूर्व उप-अधीक्षक अख्तर अली ने डॉ. देबाशीष सोम का नाम लेते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने बताया था कि, संदीप घोष माफिया जैसा भ्रष्ट आदमी है। वह परिवार की इजाजत के बगैर डेड बॉडी के साथ छेड़छाड़ करता था और उन्हें बेचता भी था।
आज हो सकता है संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट
रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय का आज पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है। प्रेसीडेंसी सुधार गृह में रॉय का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है, जहां वो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है।
संजय रॉय का शनिवार (24 अगस्त) को पॉलीग्राफ टेस्ट होना था। लेकिन कुछ तकनीकी खराबी की वजह से जांच टालनी पड़ी। शनिवार को पूर्व प्रिंसिपल, 4 फेलो डॉक्टर और 1 वॉलंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था। CBI दफ्तर में दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक टीम ने उनसे पूछताछ की थी।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्या हुआ था ?
8-9 अगस्त के दरमियान कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया था।पीड़िता नाइट शिफ्ट करके एक जूनियर डॉक्टर के साथ खाना खाने के बाद ट्रेनी डॉक्टर सेमिनार हॉल में थोड़ी देर रेस्ट करने गई थी, लेकिन सुबह तक नहीं लौटी। वह मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी। 9 अगस्त सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में अर्धनग्न और चोटिल अवस्था में मिला था।
पुलिस ने बताया था कि ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल पर शव खून से लथपथ पड़ा मिला था। प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी।
ये भी पढ़ें- Kolkata Doctor Rape-Murder Case : संजय रॉय समेत 7 आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट, आपको पता है यह होता क्या है…