
भोपाल। राजधानी से एक और लव जिहाद का मामला मामला सामने आया है। गुनगा थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी साहिल खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दोस्ती कर किया दुष्कर्म
दरअसल, वन स्टॉप सेंटर (सखी) के माध्यम से 17 साल 6 महीने की नाबालिग लड़की ने बताया कि पास में रहने वाला साहिल खान पिता मतीन खान उसके साथ खेतों में काम करता था। इस दौरान बातचीत के बहाने दोस्ती की। इसके बाद उसने बहला-फुसलाकर और दबाव डालकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि साहिल ने शादी का दबाव भी बनाया।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गुनगा थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र मीणा और अन्य कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को सहयोग प्रदान करते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें- वोटर लिस्ट से हटेगा मृतकों का नाम, चुनाव आयोग की तीन बड़ी पहल, अब मतदाता सूची होगी और अधिक सटीक