ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : थाने में ही थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ऐशबाग थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

थाने के भीतर ही दर्ज हुआ केस

आमतौर पर पुलिसकर्मियों पर रिश्वतखोरी और अनियमितता के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन थाने के भीतर ही पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज होने का यह पहला मामला है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और खाकी वर्दी पर जनता का भरोसा डगमगाने लगा है।

कमिश्नर के लिए चुनौती बनी यह घटना

भोपाल पुलिस कमिश्नर शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर नई योजनाएं बना रहे थे, लेकिन इस घटना के बाद विभाग की छवि को गहरा धक्का लगा है। इससे पुलिस प्रशासन की साख पर बट्टा लगा है और वरिष्ठ अधिकारियों में भी नाराजगी देखी जा रही है।

पुलिस अधिकारी पर पहले से लगे थे आरोप

जितेन गाडरवारा, जो पहले किसी थाने में थाना प्रभारी रह चुके हैं, और पवन रघुवंशी, जो अपनी करतूतों के कारण अन्य थानों में भी चर्चा का विषय बने रहते थे, उन पर पहले से ही अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं। जांच के दौरान पवन रघुवंशी के घर से लाखों रुपए और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है, जिससे उनकी संलिप्तता और गहरी हो गई है।

पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Indore News : बैलगाड़ी चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस के सामने किया हमला

संबंधित खबरें...

Back to top button