जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बालाघाट में पेड़ से टकराई कार, आग लगने से युवक की जलकर मौत, चार की हालत गंभीर

बालाघाट जिले में शुक्रवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 24 वर्षीय युवक राकेश श्रीवास की जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें महाराष्ट्र रेफर किया गया।

शादी समारोह से लौटते समय हादसा

रामपायली थाना पुलिस के अनुसार, हादसा दिनी-पुनी के मुरमाड़ी मार्ग पर हुआ। कार में सवार पांच युवक छत्तीसगढ़ के दुर्ग से कटंगी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। देर रात वे वापस लौट रहे थे, तभी मुरमाड़ी क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार में बैठे चार युवक किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 24 वर्षीय राकेश श्रीवास गाड़ी में फंसा रह गया और आग में जलकर उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

हादसे की सूचना तब मिली जब सुबह ग्रामीण घूमने निकले। उन्होंने जली हुई कार और अंदर फंसे युवक का शव देखकर तुरंत रामपायली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

दो घायलों की हालत गंभीर

हादसे में गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय सत्यप्रकाश पटले और 18 वर्षीय कृष्णा साहू की हालत नाजुक बनी हुई है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोंदिया रेफर किया गया है। वहीं, 29 वर्षीय श्लोक जोशी और 19 वर्षीय विक्रम खांडे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की हालत इतनी गंभीर है कि वे बोलने की स्थिति में भी नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- भोपाल को मिलेगा इंटरनेशनल लेवल का दूसरा कन्वेंशन सेंटर, आज सीएम मोहन यादव करेंगे भूमिपूजन

संबंधित खबरें...

Back to top button