
एंटरटेनमेंट डेस्क। कान्स फेस्टिवल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। यह फेस्टिवल 13 से 24 मई तक चलेगा और इस बार रेड कार्पेट पर बॉलीवुड का जबरदस्त जलवा देखने को मिलेगा। इस बार कान्स 2025 में बॉलीवुड का ग्लैमर, टैलेंट और स्टाइल सबका दिल जीतने वाला है।
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू
इस साल की सबसे ज्यादा चर्चाओं में है आलिया भट्ट की कान्स में एंट्री करेंगी, वो भी लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर बनकर। फैंस बेसब्री से उनके लुक और स्टाइल को देखने का इंतजार कर रहे हैं।
जैकलीन और उर्वशी की वापसी
जैकलीन फर्नांडिस दूसरी बार कान्स का हिस्सा बन रही हैं और इस बार उनका स्टाइल और लुक पहले से भी ज्यादा अट्रैक्टिव होने वाला है। वहीं उर्वशी रौतेला भी अपनी ग्लैमरस अदाओं के साथ एक बार फिर कान्स में छा जाएंगी।
ऐश्वर्या राय बच्चन का रॉयल अंदाज
ऐश्वर्या राय बच्चन, जो सालों से कान्स की शान हैं, इस बार भी अपनी रॉयल और ग्रेसफुल लुक से रेड कार्पेट पर सभी का ध्यान खींचेंगी।
होमबाउंड का होगा वर्ल्ड प्रीमियर
ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा इस बार अपनी फिल्म होमबाउंड के साथ कान्स पहुंचे हैं। यह फिल्म Un Certain Regard सेक्शन में दिखाई जाएगी, जो नए और यूनिक सिनेमा के लिए जाना जाता है इसके बाद तीनों रेड कार्पेट पर भी नजर आएंगे।
अनुपम खेर का डायरेक्टोरियल डेब्यू
अनुपम खेर की पहली डायरेक्टर फिल्म तन्वी द ग्रेट का भी यहां प्रीमियर हो सकता है। इसके अलावा दो बड़े फिल्ममेकर करण जौहर और नीरज घायवान भी इस फेस्टिवल में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगे।
सत्यजीत रे की क्लासिक की वापसी
क्लासिक फिल्मों के दीवानों के लिए भी एक खास खबर है सत्यजीत रे की फिल्म अरण्येर दिन रात्रि के रिस्टोर वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। इस मौके पर शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल भी उनके साथ मौजूद रहेंगी।