
इंदौर। शहर नवलखा बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बस में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना एबी रोड स्थित नवलखा बस स्टैंड की है। मंगलवार सुबह बस ने इंदौर आकर सवारी उतारी। बस गुजरात के सूरत से चलकर आई थी। बस को इंदौर आकर वेल्डिंग दुकान पर पहुंचकर वेल्डिंग कराना था, लेकिन दुकान बंद थी। इसी बीच बस की बैटरी में शॉट सर्किट हो गया और देखते ही देखते बैटरी के चार्जिंग जलते हुए बस ने आग पकड़ ली।
ड्राइवर को वेल्डिंग कराने जाना था
जानकारी के अनुसार, जिस बस में आग लगी है वह पाटीदार बस सर्विस की है। बस को यात्रियों को उतारने के बाद को वेल्डिंग के लिए जाना था। इससे पहले बस के ड्राइवर केबिन से थोड़ा धुआं निकला। लेकिन, बाद में आग की लपटों ने बस को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद बस से निकलती आग की लपटे दूर तक दिखाई दी।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि पाटीदार ट्रेवल्स की बस में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजी और आग पर काबू पाने के लिए एक टैंक पानी डाला गया।
https://twitter.com/psamachar1/status/1726845598152970366
नवलखा में मचा हड़कंप
घटना के दौरान यदि आग डीजल टैंक तक पहुंच जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि डीजल से ब्लास्ट हो सकता है। इस बस के अग्निकांड से एबी रोड नवलखा क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। ड्राइवर बस रोककर बाहर की तरफ कूद गया।
(इनपुट – हेमंत नागले)
One Comment