
विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर बुधवार तड़के एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में आग लग गई, जिसमें 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि, 32 लोग घायल हुए हैं। जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यात्रियों से भरी बस चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस को आग की लपटों में घिरे हुए देखा जा सकता है। टक्कर की वजह से लगी आग इतनी ज्यादा भयंकर है कि बस और ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में दमकलकर्मियों को आग बुझाते हुए भी देखा गया है। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
#WATCH | Andhra Pradesh: Six people died after a bus travelling from Chinnaganjam of Bapatla district to Hyderabad collided with a tipper lorry at Varipalem Donka of Chilkaluripet and bus and lorry caught fire. The injured were shifted to Guntur for further treatment:… pic.twitter.com/z3iDQ9jMG2
— ANI (@ANI) May 15, 2024
बस में सवार थे 42 लोग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी। तभी हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर चिलकलुरिपेट मंडल के पास बस की टक्कर ट्रक से हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। इस भीषण हादसे में ट्रक और बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार चार अन्य लोगों को भी रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों ने बताया कि बस में हादसे के वक्त 42 लोग सवार थे।
मरने वालों में 8 साल की बच्ची भी शामिल
इस दर्दनाक हादसे में मरने वाले लोग बापटला जिले के ही रहने वाले थे। मृतकों में 35 वर्षीय बस ड्राइवर अंजी, 65 वर्षीय उप्पगुंडुर काशी, 55 वर्षीय उप्पगुंडुर लक्ष्मी और 8 वर्षीय मुप्पाराजू ख्याती साश्री नाम की बच्ची शामिल है। बाकी के दो लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं। घायलों को चिलकलुरिपेट शहर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद इलाज के लिए गुंटूर रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- कॉपर खदान में फंसे सभी 14 अधिकारियों को बाहर निकाला, 3 को आई गंभीर चोटें, लिफ्ट की चेन टूटने से फंस गए थे