इंदौरमध्य प्रदेश

गर्ल्स कॉलेज में बुर्का पहनकर अंदर घुसा युवक, महिला स्टाफ ने जूते देखे तो पकड़ा गया

आरोपी युवक को पकड़कर जमकर मारपीट की गई, पुलिस ने शांतिभंग में जेल भेजा

बुरहानपुर। शहर के एक गर्ल्स कॉलेज के क्लास रूम में गुरुवार को एक लड़का बुर्का पहनकर घुस आया। ये युवक मैन गेट से अंदर आया, मगर किसी को कोई शक नहीं हुआ। क्लास रूम में घूमते देख एक महिला स्टाफ की नजर उसके जूतों पर पड़ी तो उन्होंने अन्य स्टाफ को बुला लिया और बुर्का हटाया तो युवक को देखकर सभी दंग रह गए। उसकी मौके पर पिटाई की गई और पुलिस को सौंप दिया गया। कहा जा रहा है कि युवक किसी से मिलने आया था।

प्यार करने वाले को तालिबानी सजा: लड़की के बाप और भाई ने ‘हथौड़े’ से तोड़ दिए लड़के के घुटने

मामला सेवासदन कॉलेज का है। युवक की पहचान बुधवारा निवासी मोहसिन खान के रूप में की गई है। पुलिस ने उससे कॉलेज में बुर्का पहनकर घुसने के बारे में पूछा तो उसका कहना था कि बस यूं ही आ गया था। लोगों का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। आरोपी लड़का यहां किसी लड़की से मिलने पहुंचा हो। फिलहाल, प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लव मैरिज के 20 दिन बाद लड़की ने सुसाइड किया, 3 महीने पहले ही दोस्ती के बाद प्यार हो गया था

कॉलेज में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। चूंकि युवक बुर्के में था इसलिए किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। आरोपी की शिकायत  की है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।– अनिल कापड़िया, प्राचार्य, सेवासदन कॉलेज, बुरहानपुर

सालभर पहले छात्रा को पहली मंजिल से फेंका था

बीते साल इसी कॉलेज में एक छात्र ने एकतरफा प्यार में एक छात्रा को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया था। साथ ही खुद भी छलांग लगा दी थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button