जबलपुरमध्य प्रदेश

सेंधमारी करके चोर 16 लाख रुपए के मोबाइल ले उड़े, पूर्व में भी हो चुकी है चोरी

जबलपुर। बल्देवबाग स्थित बालाजी कम्यूनिकेशन मोबाइल शॉप की दीवार खोदकर दुकान में घुसे चोर लाखों रुपए के मोबाइल चोरी कर ले गए। रात 10:30 बजे तक दुकान में सब कुछ ठीक था और रात 12:30 बजे तक चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन फुटेज स्पष्ट नहीं हैं। इस संबंध में मोबाइल शॉप चलाने वाले रंजीत चेलानी ने बताया कि वे सोमवार रात निर्धारित समय 10 बजे शॉप बंद करने के बाद घर चला गया था। रात करीब 10:30 बजे रंजीत पुन: दुकान पहुंचा और उसने एक मोबाइल दुकान से निकालने के बाद शटर में ताला लगा दिया। रात करीब12:30 बजे रंजीत को खबर मिली की दुकान के पीछे वाली दीवार का कुछ हिस्सा टूटा हुआ है। हरदौल मंदिर के पास रहने वाला रंजीत अपने भाई के साथ दुकान पहुंचा तो देखा कि पूरी दुकान चोरों ने साफ कर दी है। दुकान में करीब 15 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल रखे हुए थे। चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए चोरों की पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस का फिक्स प्वाइंट है बल्देवबाग

बल्देवबाग चौराहे पर सुबह-सुबह हुई इस घटना ने पुलिस के दावों की भी पोल खोल दी है। बता दें कि बल्देवबाग चौराहे में पुलिस का 24 घंटे का फिक्स प्वाइंट है, लेकिन इसके बाद भी यहां पुलिस कर्मी तैनात नहीं किए जाते। यदि पुलिस प्वाइंट पर तैनात होती तो चोरों के हौंसले इतने बुलंद तो नहीं होते।

परिचितों पर अधिक संदेह

फुटेज में दिख रहे चोर को पता था कि शोकेस में मंहगे मोबाइल किस ओर रखे हैं। चोर ने दुकान में घुसते ही काउंटर के ठीक पीछे से रखे मोबाइल को समेटना शुरू कर दिया। चोर का अंदाज जिस तरह था उसे देखकर यह लग रहा कि वह इससे पहले भी दुकान या चुके हैं या फिर दुकानदार के परिचित हैं। दुकान के अंदर एक चोर ही घुसा है, संभवत: चोर के अन्य और साथी के बाहर थे।

पहले भी हो चुकी है चोरी, 16 लाख के मोबाइल पार

गौरतलब है कि 9 दिसम्बर 2019 को इसी मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी हुई थी। सुबह करीब 4 बजे दुकान पहुंचे चोरों ने अपनी कार से सब्बल निकालते हुए बाहर लगे दोनों कैमरों को ऊपर आसमान की तरफ मोड़ दिया था। इसके बाद चोरों ने शटर के नीचे से सब्बल डालते हुए उसे टेढ़ा किया और अंदर घुस गए थे। अंदर घुसने के बाद मुश्किल से 5 मिनट में ही चोरों ने 150 से 175 मोबाइल पार कर दिए थे। संचालक ने पुलिस को उस समय चोरी हुए मोबाइल की कीमत करीब 16 लाख रुपए के आसपास बताई थी। भारी जांच-पड़ताल के बाद भी पुलिस को आज तक इस वारदात को अंजाम देने वाले न तो चोर मिले न चोरी गया सामान बरामद हुआ।

संबंधित खबरें...

Back to top button