भोपालमध्य प्रदेश

पर्यटन दिवस पर रातापानी में रॉक आर्ट ट्रेल, वोट क्लब पर योग और जूम्बा – होटल्स, रिजॉट्स और रेस्टोरेंट में 25% डिस्काउंट

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर को प्रदेश में पर्यटन विकास निगम की सभी इकाइयों (होटल्स रिसॉर्ट्स और रेस्टॉरेंट्स) पर पर्यटकों व अतिथियों के लिए भोजन और ठहरने पर आकर्षक 25% छूट प्रदान की जा रही हैं।

भोपाल। विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को दुनियाभर में मनाया जाएगा। इस मौके पर मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आज 26 और कल 27 सितंबर को पर्यटकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध निदेशक पर्यटन बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि आज 26 सितंबर (रविवार) को रातापानी वन्यजीव अभयारण्य के बफर जोन में रॉक आर्ट ट्रेल आयोजित की जा रही और वहीं, कल 27 सितंबर को बोट क्लब, भोपाल में योग और जुम्बा सत्र के साथ साथ मिंटो हॉल में विशेष विशेषज्ञ सत्र आयोजित किया जा रहा है। विशेषज्ञ सत्र का शुभारंभ पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही 26 और 27 सितंबर दोनों ही दिन पर्यटन विकास निगम की समस्त इकाइयों को विद्युत साज सज्जा कर रोशन किया जायेगा।

प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि मिंटो हॉल में आयोजित विशेष सत्र में पर्यटन उद्योग के अवसरों, संभावनाओं, विकास की अवधारणा और भविष्य की चुनौतियों को अवसर में बदलने पर चर्चा की जाएगी। इस सत्र में मुख्य संस्कृति यूनेस्को, नई दिल्ली से जुन्ही हान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। देशभर के यात्रा व्यापार संघों, होटल संघों, कला और शिल्प विशेषज्ञों, कृषि पर्यटन, होम स्टे विशेषज्ञों के सदस्यों को सत्र में भाग लेने और अपने बहुमूल्य सुझाव तथा इनपुट प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

होटल में ठहरने और खाने-पीने पर मिलेगी 25% छूट

प्रबंध निदेशक पर्यटन राज्य विकास निगम एस. विश्वनाथन ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम पर्यटकों के स्वागत एवं सत्कार के लिए हमेशा तैयार है। एमडी विश्वनाथन ने आगे बताया कि बोट क्लब और विंड एंड वेव्स रेस्तरां में योगा और जुम्बा सत्र आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर को प्रदेश में पर्यटन विकास निगम की सभी इकाइयों (होटल्स रिसॉर्ट्स और रेस्टॉरेंट्स) पर पर्यटकों व अतिथियों के लिए भोजन और आवास पर आकर्षक 25% छूट प्रदान की जा रही हैं।

बता दें कि पूरे विश्व में 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष यूएनडब्ल्यूटीओ ने विश्व पर्यटन दिवस 2021 को ‘समावेशी विकास के लिए पर्यटन’ की थीम पर ध्यान केंद्रित करने नामित किया है। इस अवसर पर भारत सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत एक पहल की है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसकी संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास से आमजन को परिचित कराया जाएगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और आमजन को राज्य के समृद्ध इतिहास, परंपराओं, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विरासत, संभावनाओं और पर्यटन महत्व आदि से अवगत कराने और उनके पर्यटन ज्ञान को बढ़ाने के लिए राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button