भोपालमध्य प्रदेश

दमोह : हत्या के आरोपियों के घर और फसलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, देखें VIDEO

दमोह। जिले की पथरिया तहसील के गांव हिनौता घाट में 1 मार्च को दो बुजुर्गों की हत्या की गई थी। बुधवार को जिला प्रशासन ने हत्या के आरोपियों के घर और फसल पर जिला प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई में आरोपियों के 2 सरकारी जमीनों पर बने मकान और सरकारी जमीन पर बोई गई फसल को नष्ट किया गया है। इसके अलावा एक सरकारी बोर पर भी आरोपियों का कब्जा था। बोर में डली समर्सिबल पंप को जब्त किया गया है।

खेतों में खड़ी फसल पर चलाया बुलडोजर।

ब्राह्मण समाज ने किया था विरोध-प्रदर्शन

दरअसल, मंगलवार को दमोह जिले के ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने दमोह जिला मुख्यालय पर इस हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया था। ब्राह्मण समाज ने यह मांग की थी कि तत्काल आरोपियों के अतिक्रमण वाले घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जाए। यदि ये मांगे एक सप्ताह में पूरी नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज इस बार बड़ा उग्र आंदोलन करेगी।

समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था। ब्राह्मण समाज के इस विरोध प्रदर्शन के अगले ही दिन मंगलवार को प्रशासनिक अमला हिनौता घाट पहुंच गया और आरोपियों के अतिक्रमण वाले घरों और जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू हो गई।

आरोपियों के घरों पर भी चलाया बुलडोजर।

सर्चिंग की जा रही : तहसीलदार

राजस्व अभिलेख के साथ पहुंचे तहसीलदार विकास अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश है कि आरोपियों के अतिक्रमण हटाए जाए। इसी क्रम में इस हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के दस्तावेजों की जांच की गई। जिसमें 2 सरकारी जमीन पर बने मकान एक रास्ते पर अतिक्रमण कर लगाई गई गेहूं की फसल चिन्हित की गई। जिसे कब्जा मुक्त किया गया है।

एक सरकारी बोर पर भी आरोपियों का कब्जा मिला था, जिसमें उनका समर्सिबल पंप था उसे भी जब्त किया गया है। इसके अलावा और भी सर्चिंग की जा रही है। यदि कुछ और भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मिलता है तो उसे भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट- प्रबल सोनी)

ये भी पढ़ें: दमोह : झोपड़ी में जिंदा जले दो बच्चे, खाना बनाते समय आग लगने से हुई दर्दनाक घटना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button