ताजा खबरराष्ट्रीय

तेलंगाना विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी TDP, जेल में रहते हुए पार्टी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने लिया फैसला

अमरावती। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने अगले महीने होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। कथित स्किल डेवलपमेंट स्कैम केस में जेल में बंद टीडीपी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू अभी भी जेल में हैं, इसलिए पार्टी ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रबाबू ने TDP तेलंगाना यूनिट के अध्यक्ष कासानी ज्ञानेश्वर को फैसले के बारे में बताया। राजमुंदरी सेंट्रल जेल में कासानी शनिवार को चंद्रबाबू से मिलने गए थे। टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनसे कहा कि, आंध्र प्रदेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पार्टी तेलंगाना चुनाव पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकती।

आज की अन्य खबर भी पढ़ें…

धमाकों से दहला कोच्चि का कन्वेंशन सेंटर, एक की मौत; 20 से ज्यादा घायल

केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके

कोच्चि। केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। कलामासेरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि, फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। ये धमाका रविवार सुबह उस वक्त हुआ जब ईसाई कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी। सुबह करीब नौ बजे धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकाला। वहीं पुलिस ने घटनास्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही मिनटों के अंतराल में तीन विस्फोट हुए। प्रार्थना खत्म होने के बाद पहला विस्फोट हॉल के बीच में हुआ। वहीं कुछ सेकंड बाद, हॉल के दोनों ओर एक साथ दो धमाके हुए।

संबंधित खबरें...

Back to top button