Naresh Bhagoria
13 Nov 2025
पंजाब के अमृतसर में बुधवार को हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव सठियाला में कार में सवार होकर आए गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के 4 नकाबपोश बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायर किए। वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डांगदुरु बांध के पास मजदूरों से भरा वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब बिजली परियोजना में लगे मजदूरों को ले जा रहा वाहन बांध के पास फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा- डंगडुरु बांध स्थल पर दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में किश्तवाड़ के डीसी डॉ. देवांश यादव से बात की। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
https://twitter.com/DrJitendraSingh/status/1661215559164342272?s=20