Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
Manisha Dhanwani
8 Nov 2025
Manisha Dhanwani
8 Nov 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- सिमी को भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरे में डालने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति व सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में शामिल पाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि सिमी अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को जारी रखे हुए है और अपने कार्यकर्ताओं को फिर से संगठित कर रहा है, जो अब भी फरार हैं। अधिसूचना में कहा गया कि यह समूह साम्प्रदायिकता, वैमनस्य पैदा करके, राष्ट्र-विरोधी भावनाओं के प्रचार, उग्रवाद का समर्थन करके देश की अखंडता व सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है और धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रहा है।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि, 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बिजावर-बाजना रोड पर हुआ। एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि जूझारपुर गांव में एक परिवार ने नई ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदी थी और परिवार के सदस्य गांव के कुछ लोगों के साथ इस ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक मंदिर जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाइक से टकराने से बचाने की कोशिश के दौरान उसमें सवार लोग नीचे गिर गए। हादसे में नम्रता लोधी (15 वर्षीय), रवि लोधी (10 वर्षीय) और दिव्या लोधी (12 वर्षीय) ने दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोलकाता। लोकप्रिय बंगाली गायक और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कबीर सुमन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार अपराह्न अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कबीर सुमन की हालत गंभीर है। लोकप्रिय बंगाली गायक का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने मीडिया से कहा- ऐसा लगता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। हम उनके स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक मापदंडों पर लगातार नजर रख रहे हैं। उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है।