
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रगति मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने देश के सबसे बड़े ITPO (इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन) कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने ड्रोन के जरिए आईटीपीओ कैम्पस को देश को समर्पित किया। इस दौरान पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। बता दें कि कन्वेंशन सेंटर का नाम ‘भारत मंडपम’ रखा गया है। इससे पहले उन्होंने रीडेवलप किए गए ITPO में हवन और पूजा की। इसके बाद पीएम मोदी ने कॉम्प्लेक्स तैयार करने में जुटे मजदूरों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने श्रमिकों से भी बात की।
PM Narendra Modi inaugurates new ITPO complex 'Bharat Mandapam' in Delhi
Read @ANI Story |https://t.co/Qh0CLiFp75#NarendraModi #ITPOComplex #BharatMandapam pic.twitter.com/7FMgXsMINp
— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2023
आज की अन्य खबरें….
गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स के बेसमेंट में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स की बिल्डिंग के बेसमेंट में बुधवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में सीडियों के नीचे कुछ ज्वलनशील पदार्थ पड़े थे, जिसमें आग लगी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग किन कारणों से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ग्रीस के इविया में जंगल की आग बुझाते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत
ग्रीस के इविया में जंगल में विमान दुर्घटाग्रस्त हो गया। दरअसल, काफी लंबे समय से ग्रीस भीषण गर्मी का सामने कर रहा है, जिसके कारण इविया आईसलैंड के जंगल में आग लगी हुई। जंगल में लगी आग बुझा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सीएल-215 विमान को इविया में जंगल की आग बुझा रहा था। इसी दौरान प्लेन का पंख एक पेड़ में फंस गया। कुछ ही देर बाद विमान जमीन पर गिर पड़ा, जिसे आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
https://twitter.com/psamachar1/status/1684170377478430721?t=ZLxokgUhRdfktFrBvSNmdQ&s=08
यमुना नदी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड गैस की पाइपलाइन फटी, VIDEO में कैद हुआ मंजर
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यमुना नदी में अचानक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी की गैस पाइपलाइन फट गई। गैस पाइपलाइन फटने से यमुना नदी में तूफान जैसी लहरें उठने लगीं। इस पूरी घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आसपास के लोगों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही गैस संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई। गाजियाबाद जिलाधिकारी से संर्पक कर गैस पाइप लाइन की सप्लाई को बंद कराया गया। अधिकारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
#ब्रेकिंग : #यमुना_नदी में फटी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड गैस की पाइपलाइन, पानी के बीच उठने लगा तूफान, #VIDEO में कैद हुआ मंजर।#IOCL #IndianOil #Baghpat #UttarPradesh @IndianOilcl #IndianOilCorporationLtd #GasPipeline #YamunaRiver #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jNSGNHioSr
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 26, 2023
मंडला के बम्हनी रेंज में तेंदुए की मौत, वन विभाग की टीम जांच में जुटी
मंडला। टाइगर स्टेट के साथ मध्य प्रदेश को तेंदुआ स्टेट का भी तमगा मिला हुआ है। लेकिन, अब इस पर भी खतरा मंडरा रहा है। प्रदेश में लगातार अलग-अलग कारणों से तेंदुए की मौत हो रही है। ताजा मामला बुधवार को पश्चिम वन मंडल मंडला से सामने आया है, यहां बम्हनी रेंज की राता बीट में तेंदुए की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को ले गई। बताया जा रहा है कि कान्हा नेशनल पार्क से यह इलाका लगा हुआ है।