अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

दक्षिणी लेबनान पर इजरायली हवाई हमले में 2 की मौत, 3 घायल

बेरूत। दक्षिणी लेबनान में सोमवार को इजरायल ने हवाई हमले में एक कार और बाइक को निशाना बनाया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी सैन्य सूत्रों ने शिन्हुआ को दी। लेबनान के सैन्य सूत्रों ने कहा कि एक इजरायली ड्रोन ने दक्षिणी लेबनान के पूर्वी क्षेत्र में मेस अल-जबल और चकरा के गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर एक कार पर दो मिसाइलें दागीं, हमले में दो लोग गंभीर रूप से लोग घायल हो गए। जिसमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार, एक अन्य घटना में एक इजरायली ड्रोन ने मेस अल-जबल और चकरा गांवों के बीच दुबिह किले के पास एक बाइक पर तीन मिसाइलें दागीं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इसके अलावा, इजरायली ड्रोन ने आज सुबह दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्र में पांच कस्बों और गांवों पर कई हवाई हमले किए। 9 शहरों और गांवों पर इजरायली तोपखाने ने करीब 35 गोले दागे।

आज की अन्य खबरें…

बिहार के पश्चिम चंपारण में बोरे में बंद मिला महिला का सिरकटा शव

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर बेलघाटी नहर से पुलिस ने सोमवार को एक महिला का सिरकटा शव बरामद किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर महोदीपुर बेलघाटी नहर से बोरी में बंद एक महिला का सिरकटा शव बरामद किया गया है। मृतक महिला की पहचान नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हरिद्वार में उफनती गंगा में बह गए 4 कांवड़िए, UK पुलिस ने जान पर खेलकर किया 150 मीटर तक पीछा और बचा ली सबकी जान

हरिद्वार। तेज बारिश के कारण उफन रही गंगा नदी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां सोमवार सुबह कुछ शिवभक्त कांवड़ लेकर कांगड़ा घाट पर पहुंचे थे। कांवड़ भरने के दौरान इनका संतुलन बिगड़ गया और चार कांवड़िए नदी के पानी में बहने लगे। इस दौरान मौके पर तैनात उत्तराखंड पुलिस के SDRF के दल ने इन चारों को बहते हुए देखा तो वे भी तत्काल पानी में कूद गए। इस दौरान लगभग 150 मीटर तक पीछा करने के बाद इन चारों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। फिलहाल, इन चारों को बचाने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए घाट पर ही बने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भेजा गया है। इन चारों की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले रविवार को भी एक कांवड़िए को SDRF की टीम ने बचाया था।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1817856984244240776

राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग बेटे-बेटी के साथ कुएं में कूदी महिला, तीनों की मौत

फाइल फोटो

जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सोमवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कथित तौर पर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुभाष नगर थाने के ASI रामेश्वर तेली ने बताया कि राजू देवी गाडरी (30) अपने छह महीने के बेटे और सात साल की बेटी के साथ घर के पास ही एक कृषि फार्म में स्थित कुएं में कूद गई। अधिकारी के मुताबिक, तीनों शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि राजू देवी का सुबह अपने पति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से निकल गई। उन्होंने बताया कि राजू देवी जब घर नहीं लौटी, तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की और उन्हें घटना के बारे में पता चला। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button