Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
बुखारेस्ट। रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में बासाराब स्टेशन के पास एक ईंजन और यात्री ट्रेन के बीच टक्कर से 15 लोग घायल हो गए। आपातकालीन अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद 10 दमकल समेत डॉक्टरों को एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। रोमानिया रेलवे की जांच एजेंसी ने कहा है कि दुर्घटना की जांच की जाएगी।
चेंगदू। दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के शिन्हुआ गांव में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद 30 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। काउंटी के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से हानयुआन काउंटी, याआन शहर के गांव में 40 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए। बाढ़ से सड़क, पुल और संचार भी बाधित है। बचाव कार्य जारी है।
मुंबई। दक्षिण मुंबई में शनिवार को ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला रिहायशी इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा ढहने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रुबिन्निसा मंजिल नामक इमारत ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्लीटर रोड पर स्थित है। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। अधिकारी के मुताबिक, यह महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की पुरानी इमारत है, जिसे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने खतरनाक घोषित किया है। इस इमारत को पहले भी नोटिस जारी किया गया था। अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद इमारत से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।