ताजा खबरराष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं के साथ तूफान के आसार, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

अमरावतीउत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अगले पांच दिनों के दौरान बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ आंधी आने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने का अनुमान है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कई स्थानों अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में मानसून कमजोर है। पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर बारिश हुयी और यनम में शुष्क मौसम बना रहा।

आज की अन्य खबरें…

झारखंड में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। बगोदर थाना क्षेत्र में पुरानी जीटी रोड के माहुरी बायपास के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में करम महतो की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायल कोकील महतो को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मकान ढलाई का कार्य कर वापस गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झांसी में मंदिर के पुजारी की पत्थर से कुचलकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र स्थित बरल गांव के एक मंदिर के पुजारी शव बुधवार को मंदिर के पास मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सिर पर गहरी चोट के निशान है। राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुजारी का नाम मंगलबाबा (55) है। पुलिस के अनुसार, मोहल्ले के दो लोग मेहरबान और मंगलबाबा मंदिर के पुजारी थे। पुजारी मेहरबान के भाई भूमानी ने दूसरे पुजारी मंगलबाबा की हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button