अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 18 कैदी भागे, गोली लगने से एक की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) स्थित एक जेल से 18 खतरनाक अपराधी एक सुरक्षाकर्मी पर हमला करने के बाद फरार हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि फरार कैदियों में से छह को मौत की सजा सुनाई गई थी। जबकि तीन अन्य कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। घटना रावलकोट जेल में हुई, जब एक कैदी ने सुरक्षाकर्मी को पिस्तौल का भय दिखाकर जेल की चाबियां छीन लीं। अधिकारी ने बताया कि फरार होने की कोशिश कर रहे एक अन्य कैदी की गोली लगने से मौत हो गई। वह (कैदी) 5 वर्ष कैद की सजा काट रहा था। पुलिस ने इलाके में व्यापक खोज अभियान शुरू किया है। इस बीच, अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी और जेल प्रमुख तथा कुछ अन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

आज की अन्य खबरें…

यूपी के सुल्तानपुर में रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो की मौत

सुलतानपुर। सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ क्षेत्र में वाराणसी से लखनऊ जा रही एक रोडवेज बस ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लगभग सवा दो बजे एक रोडवेज बस ने लम्भुआ थाना क्षेत्र के दियरा पुल के पास ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक और उसके सहयोगी की मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों की पहचान शाहजहांपुर निवासी अखिलेश कुमार (35) और रायबरेली निवासी राहुल (32) के रूप में हुई है।

तुर्की में प्राकृतिक गैस विस्फोट में 5 की मौत, 60 घायल, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

फाइल फोटो

इस्तांबुल। तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमिर में प्राकृतिक गैस विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, 60 अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तोरबाली जिले में एक इमारत के भूतल पर स्थित एक व्यवसाय में रविवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2:43 बजे विस्फोट हुआ। घायलों में से 10 की हालत गंभीर है। इजमिर के गवर्नर सुलेमान एल्बान ने बताया कि विस्फोट से आसपास की 11 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। न्याय मंत्री यिलमाज़ टुनक ने एक्स पर कहा कि दो सरकारी अभियोजकों के समन्वय से विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button