ताजा खबरराष्ट्रीय

अमृतसर में मादक पदार्थों के दो संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए नकद बरामद

चंडीगढ़अमृतसर में तलाशी अभियान के दौरान मादक पदार्थों के दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया, उनसे करीब दो करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता के अनुसार, अमृतसर के कक्कड़ गांव में मंगलवार शाम सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और संदिग्ध तस्कर के घर की तलाशी ली। इसके साथ ही घर से 1,97,14,650 रुपए, लैपटॉप, तीन स्मार्टफोन और दो कीपैड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

आज की अन्य खबरें…

हैदराबाद में छह साल के बच्चे का मिला शव, शरीर पर कुत्ते के काटने के निशान

हैदराबाद। हैदराबाद में बुधवार को कचरे के ढेर के पास छह साल के एक बच्चे का शव मिला, जिस पर कुत्ते के काटने के निशान थे। नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि बच्चे की मौत के कारण का पता नहीं चला है और अभी यह नहीं कहा जा सकता कि बच्चे की मौत आवारा कुत्ते के हमले से हुई है। शव फूला हुआ है, जिसको देखकर संदेह होता है कि बच्चा कचरे के ढेर के पास बने जलाशय में गिर गया होगा। अधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कुत्ते ने बच्चे को कब काटा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

बच्चा कचरे के ढेर के पास ही अपने पिता और दादी के साथ रहता था और कुत्तों के साथ अक्सर खेलता था। मंगलवार शाम को वह कुत्तों के साथ खेल रहा था और वापस घर नहीं आया। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि शव पर कुत्ते के काटने के निशान थे। बच्चे की दादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि बच्चे की मौत कुत्ते के काटने की वजह से हुए जख्मों के कारण हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

दिल्ली में लाजपत नगर के आई-7 अस्पताल में लगी आग, आसपास की दुकानों को कराया खाली

दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है। राजधानी के लाजपत नगर के आई-7 अस्पताल में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयानक थी कि आसपास की दुकानों को खाली करवाया। इमारत से काले धुएं का गुबार निकलता नजर आया। फिलहाल, किसी के घायल होने की खबर नहीं है। देखें VIDEO…

जौनपुर में एक लाख का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, हत्या और लूट के कई मामले हैं दर्ज

जौनपुरउत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खेतासराय क्षेत्र में एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश को मार गिराया। पुलिस ने मारे गए बदमाश के कब्जे से दो 9mm की पिस्टल और गोली बारुद बरामद किया है। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बुधवार को बताया कि ASP नगर बृजेश कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थाना खेतासराय, स्वाट, स्पेशल स्वाट, सर्विलांस व अन्य थाने की संयुक्त टीम के साथ मंगलवार की रात हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय दुर्दान्त एक लाख रुपए के पुरस्कार घोषित अपराधी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस सिंह घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर से आगे पुलिया के पास पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान बाइक को रोका गया, लेकिन बाइक सवार व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग कर सोंगर की तरफ भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा सोंगर पुलिया के पास अभियुक्तों को घेर लिया गया तथा आत्म समर्पण के लिये कहने पर अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली एक अपराधी को लगी, जिससे वह घायल हो गया। एक साथी अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। घायल अपराधी को पुलिस टीम द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसकी पहचान प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह के रुप में हुई। प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह के विरूद्ध जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और प्रदेश के अन्य जनपदों में हत्या व लूट जैसे जघन्य 37 अपराधिक मामले दर्ज है।

संबंधित खबरें...

Back to top button