अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : फर्रुखाबाद में ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 14 घायल

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली हाइवे पर एक ट्रक ने पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, पिकअप वाहन मथुरा से फर्रुखाबाद की ओर आ रहा था। दुर्घटना में घायल हुए ओम प्रकाश गुप्ता (50) और पिकअप वाहन के चालक (लगभग 45 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

प्रतापगढ़ में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दलित युवती से किया दुष्कर्म

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दलित युवती के साथ कथित तौर पर दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिमी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय राय ने बताया कि, थाना महेशगंज क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीय दलित युवती ने मेढहा मजरे धमोहन गांव के निवासी 65 वर्षीय रिखीराम मौर्या के खिलाफ तहरीर देकर उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। साथ ही अपशब्द कहते हुए किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देने की भी बात कही है।

पंजाब में 105 किलोग्राम हेरोइन समेत भारी मात्रा में अन्य ड्रग और हथियार बरामद

अमृतसर। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। दो ड्रग तस्करों को अमृतसर के बाबा बकाला कस्बे से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से करीब 105 किलो हेरोइन, 31.93 किलो कैफीन, 17 किलो डीएमआर, 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी पिस्तौल बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है। इनका सरगना नवप्रीत सिंह उर्फ ​​भुल्लर विदेश से उक्त नेटवर्क को चला रहा था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उक्त सभी खेप सीमा पार पाकिस्तान से आई थी। तस्करों ने पाकिस्तान से ड्रग्स लाने के लिए जलमार्ग का इस्तेमाल किया गया था। बरामद ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

मेक्सिको में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बस, 19 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के जकाटेकास प्रांत में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी बस मक्के से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से भिड़ गई। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। हादसा मेक्सिको के स्टेट जकाटेकास में नेशनल हाईवे पर हुआ। जकाटेकास के गवर्नर डेविड मोनरियल ने हादसे की पुष्टि की। वहीं पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर की तलाश कर रही है। रेस्क्यू टीम और सेना के जवानों ने मौके पर आकर बचाव अभियान चलाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button