बॉलीवुडमनोरंजन

अब आलिया स्टारर ‘डार्लिंग्स’ का हो रहा विरोध, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottDarlings और #BoycottAliaBhatt; जानें क्या है वजह

बॉलीवुड में इन दिनों बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है। आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध करने के बाद अब लोग आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है।

क्यों उठ रही बायकॉट करने की मांग

अलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म डार्लिग 5 अगस्त को रिलीज होगी, यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। अब रिलीज से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर #BoycottAliaBhatt और #BoycottDarlings ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, नेटिजन्स का कहना है कि आलिया की फिल्म में पुरुषों के प्रति घरेलू हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि नेटफ्लिक्स को आलिया भट्ट की डार्लिंग्स पर बैन लगाना चाहिए।

क्या है फिल्म की स्टोरी

इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी हैं। आलिया भट्ट इस फिल्म में घरेलू हिंसा की शिकार महिला बदरुनिसा शेख की भूमिका निभा रही हैं। पति की मारपीट सहने के बाद बदरुनिसा खुद उसे प्रताड़ित करने लग जाती है। फिल्म के ट्रेलर में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें- आमिर खान हैं हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह! करण जौहर की इस बात पर भड़के एक्टर, बोले- हम में से ज्यादातर लोग…

बायकॉट करने की उठी मांग

इन फिल्मों का भी हो रहा विरोध

वहीं 11 अगस्त को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को भी बायकॉट करने की मांग उठ रही है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button