बॉलीवुडमनोरंजन

आमिर खान हैं हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह! करण जौहर की इस बात पर भड़के एक्टर, बोले- हम में से ज्यादातर लोग…

साउथ सिनेमा के सामने बॉलीवुड की फिल्में फीकी पड़ती नजर आ रहीं हैं। एक तरफ जहां साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होने के साथ ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं, तो वहीं बॉलीवुड फिल्मों के लिए अब 50 करोड़ का कलेक्शन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। बॉलीवुड की फिल्में लगातार पिछड़ रही हैं। वहीं अब इसके लिए करण जौहर ने आमिर खान को जिम्मेदार बताया है।

करण ने किया आमिर से ये सवाल

करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में आमिर खान और करीना कपूर से तमाम मुद्दों पर बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने साउथ बनाम हिंदी फिल्मों के टॉपिक पर भी आमिर खान से पूछा, करण जौहर ने आमिर खान से पूछा कि साउथ की फिल्में जैसे ‘RRR’, पुष्पा और दूसरी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही हैं। लेकिन हिंदी फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं?

क्या आमिर हैं हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह?

करण जौहर ने शो में ये भी दावा किया कि साउथ फिल्मों के सामने हिंदी सिनेमा का चार्म फीका पड़ने का कारण आमिर खान हैं। करण ने कहा कि, ‘दक्षिण के सिनेमा को देखते हुए क्या चीजें हमें फिल्मों में लानी होंगी। इसकी ज्यादा जिम्मेदारी आपकी बनती है। वो इसलिए, क्योंकि साल 2001 में आप दो फिल्में लेकर आए थे दिल चाहता है और लगान। दोनों ही फिल्मों की अपनी सेंसिबिलिटी थी।

इसके बाद साल 2006 में आपने रंग दे बसंती बनाई। इसके बाद आप तारे जमीन पर लेकर आए। इन फिल्मों से मिले रिस्पॉन्स के बाद आपने कुछ टारगेट ऑडियंस के लिए फिल्में बनाना शुरू कर दिया। इस बात पर आमिर ने करण जौहर को बीच में टोकते हुए कहा कि नहीं आप गलत बोल रहे हो। और फिर बताया कि हिंदी फिल्मों में क्या चीजें मिसिंग हैं!

ये भी पढ़ें- विरोध के बीच Aamir Khan ने फिल्म में किया बड़ा बदलाव, क्या #boycottlaalsinghchaddha का है असर?

लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने होंगे

आमिर खान ने करण जौहर से कहा, ‘ मेरी जितनी फिल्मों के नाम लिए हैं ये सारी हिंदी फिल्में हैं। हिंदी से मेरा मतलब, हार्टलाइन की फिल्में हैं। इनमें जज्बात हैं। ये दर्शकों को इमोशनली टच करती हैं। ये जमीन से जुड़े लोगों पर असर करती हैं। मैं ये नहीं कह रहा कि एक्शन फिल्में बनाओ। लेकिन, ऐसी फिल्में बनाओ, जिनके टॉपिक ज्यादा लोगों के लिए प्रासंगिक हों।’

ये भी पढ़ें- Boycott ‘लाल सिंह चड्ढा’ हो रहा ट्रेंड… Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी, लोगों से की ये अपील

आमिर खान ने आगे कहा, ‘ मैं नहीं कह रहा कि अभी हिंदी सिनेमा में हम कुछ गलत कर रहे हैं। मैं किसी के लिए कुछ नहीं बोल रहा हूं, क्योंकि हर मेकर सोच-समझकर फिल्म बनाता है। लेकिन, लोगों को प्रभावित करने वाले टॉपिक लेने होंगे और हम में से ज्यादातर लोग इस बात को महसूस नहीं कर पा रहे हैं।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button