ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

युद्ध के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म की घोषणा पर बवाल, जनता और नेताओं ने की आलोचना, मेकर्स ने मांगी माफी

पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर गर्व और सम्मान की भावना है।  इसी बीच एक फिल्म डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अनाउंसमेंट कर दी है। प्रोड्यूसर निक्की भगनानी द्वारा इस नाम पर फिल्म बनाने की घोषणा जैसे ही की गई, लोगों ने इसे मौके पर फायदा उठाने की कोशिश बताया। सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई और कई प्रमुख चेहरों ने भी इस पर नाराजगी जताई। बवाल बढ़ता देख फिल्म मेकर्स ने माफी मांगी और स्पष्ट किया कि उनका मकसद भावनाएं आहत करना नहीं था।

फिल्म की घोषणा और पोस्टर से मचा बवाल

निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की फिल्म की घोषणा की। इसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक AI जेनरेटेड पोस्टर भी साझा किया गया जिसमें लिखा था- ‘भारत माता की जय, ऑपरेशन सिंदूर।’

जैसे ही पोस्टर सामने आया, लोगों ने इसे युद्ध की संवेदनशीलता पर चोट बताते हुए आलोचना शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘शर्म करो यार, युद्ध छिड़ा हुआ है।’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘अभिनेता कुछ नहीं कह रहे, पर फिल्म के लिए सब तैयार हैं।’ किसी अन्य ने लिखा, ‘अपने देश को शर्मिंदा करना बंद करो।’

प्रियंका चतुर्वेदी ने भी जताई नाराजगी

शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने फिल्म टाइटल रजिस्ट्रेशन की होड़ पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर नाम पर टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए कई प्रोडक्शन हाउस लाइन में हैं, जिनमें जॉन अब्राहम और आदित्य धर के प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं।’ उन्होंने पोस्ट में इन फिल्म निर्माताओं को ‘बेशर्म गिद्ध’ तक कह डाला।

निक्की भगनानी ने हटाया पोस्टर, फिर मांगी माफी

बवाल के बाद निक्की भगनानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए माफी मांगी और लिखा- ‘मेरी घोषणा से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा उद्देश्य कभी किसी को दुखी करना नहीं था। यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि है।’

उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म नाम या पैसे के लिए नहीं, बल्कि देशभक्ति और बलिदान को समर्पित है।

डायरेक्टर उत्तम माहेश्वरी ने भी जताया खेद

फिल्म के डायरेक्टर उत्तम माहेश्वरी ने भी सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा, ‘भारतीय सैनिकों की बहादुरी से प्रेरित होकर हमने यह फिल्म सोची, लेकिन इसका उद्देश्य कभी किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम उनके साहस और बलिदान को पर्दे पर लाना चाहते थे।’

संबंधित खबरें...

Back to top button