मुंबई। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा है। वायरल वीडियो में रवीना को धक्का मुक्की करते हुए देखा जा सकता है। घटना मुंबई के बांद्रा इलाके में रिजवी लॉ कॉलेज के पास की है। पीड़ित के बेटे ने दावा किया कि घटना शनिवार रात की है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के बेटे ने दावा किया कि शनिवार रात बांद्रा में रिजवी लॉ कॉलेज के पास उनकी मां को रवीना की गाड़ी से चोट लग गई। इसके बाद रवीना का ड्राइवर गाड़ी से निकला और मेरी मां के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से बहस करने लगा। जिसके बाद वह हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद रवीना भी गाड़ी से उतरीं और उन लोगों से मारपीट करने लगीं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की, कैसे रवीना के साथ कुछ लोग बहस करते, धक्का- मुक्की कर रही हैं। लोग आरोप लगा रहे हैं की, रवीना के ड्राइवर ने एक बुजुर्ग और उसकी फैमिली के साथ मारपीट की। वहीं वीडियो में रवीना अपना बचाव करती दिख रही हैं। रवीना भीड़ से कहती हुई सुनाई दीं, 'प्लीज मुझे धक्का मत दो.. मुझे मत मारो..।' एक्ट्रेस वहां मौजूद भीड़ से वीडियो ना शूट करने की भी गुजारिश कर रही हैं।
https://twitter.com/mohsinofficail/status/1796997125449842726
फैंस ने किया रिएक्ट
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ''ऐसा लग रहा है, जैसे रवीना पर ये लोग अटैक कर रहे हैं।'' वहीं दूसरे ने लिखा कि ''रवीना प्लीज, प्लीज बोल रही हैं, जबकि ये लोग मारो, मारो कर रहे हैं। इनके एक तरफा इंटेंशन क्लियर हैं।'' एक अन्य ने लिखा, ''मां और भांजी का सिर तो दिखाओ, जिनका सिर फटने की बात कही है।''