Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
भोपाल। अयोध्यानगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायसेन जिले के बेगमगंज निवासी एक युवक को 5 किलो गांजा और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी भोपाल में ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट की आड़ में गांजा की सप्लाई करता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी भोपाल में किराए के मकान में रहकर कॉलेज व हॉस्टल के छात्रों और नशे के आदी युवकों को गांजे की पुड़िया बेचता था। आरोपी ने जल्दी पैसे कमाने और कार खरीदने के लिए तस्करी शुरू की थी।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। डीसीपी जोन-02 डॉ. संजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन और एडीसीपी गौतम सोलंकी, एसीपी एम.पी. नगर मनीष भारद्वाज के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को पकड़ा।
मुखबिर की सूचना पर अयोध्या एक्सटेंशन के पीछे से आरोपी सुमत ठाकुर (25 वर्ष) निवासी ग्राम पड़रिया राजधार, बेगमगंज (जिला रायसेन) को पकड़ा गया। उसके पास से 5 किलो गांजा और बजाज सीटी मोटरसाइकिल (MP04 NT5245) जब्त की गई। कुल जब्त माल की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए आंकी गई है।