शुशांत पांडे-ग्वालियर। लंबे अर्से बाद ग्वालियर में होने जा रहे भारत-बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी शुरू हो गई है। कालाबाजारी करने वाले फैंस की पसंद का नाजायज फायदा उठाकर मैच के टिकट दोगुने से ज्यादा दामों पर ब्लैक कर रहे हैं।
पीपुल्स समाचार ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। ऑनलाइन मिले क्लू के बाद एक ब्लैकर से टिकट की खरीद फरोख्त शुरू की। हमने एक युवक से टिकट की मांग की, जिसमें उसने खुलकर टिकट ब्लैक होने की बात कही और फिर 3098 का टिकट 5500 में और 1859 वाला साढ़े चार हजार का बताया। इतना ही नहीं उसने वीवीआईपी पास का रेट भी बताया।
इंदौर में इसी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी हुई थी। ऐसे में असली के साथ-साथ नकली टिकट भी बाजार में आ गए थे।मैच के दिन स्टेडियम के बाहर हंगामा हो गया था।
सोशल मीडिया पर टिकट के फोटो स्टोरी में लगाकर मैच न देखने की मजबूरी बताकर ग्राहक ढूंढे जाते हैं। जैसे ही क्रिकेट मैच के शौकीन संपर्क करते हैं तो टिकट का भाव लगना शुरू हो जाता है।
अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी प्रकार की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई ऐसा कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। -अरविंद सक्सेना, एडीजी ग्वालियर जोन
https://www.youtube.com/watch?v=pjbYC6c5ZTg