Mithilesh Yadav
16 Sep 2025
भोपाल। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर फतह हासिल करने के बाद भाजपा के चुनावी प्रबंधक अब अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी जीत का परचम फहराने की रणनीति पर काम करने लगे हैं। कांग्रेस की विधायकी छोड़कर भाजपा में आए कमलेश शाह को ही भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। यह भी संकेत दिए गए है कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार में शाह को भी शपथ दिलाई जाएगी। सत्ता-संगठन के नेताओं ने अमरवाड़ा सीट से पूर्व में चुनाव लड़ चुके उत्तम ठाकुर और मोनिका बट्टी को मैदानी मोर्चा संभालने को कहा है।
पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले की इस सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को करीब 15 हजार मतों की बढ़त मिली थी। भाजपा ने क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं को कहा है कि एक बार फिर घर-घर दस्तक देकर जीत सुनिश्चित करें। वरिष्ठ नेताओं ने छिंदवाड़ा में क्षेत्रीय नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। 21 जून नाम निर्देशन पत्र भरे जाने की अंतिम तारीख रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 जून को की जाएगी। 26 जून नाम वापसी की अंतिम तारीख रहेगी। मतदान 10 जुलाई को होगा। मतगणना 13 जुलाई को होगी।
ट्राइबल बहल अमरवाड़ा सीट पर एक दशक के दौरान यह पहला मौका है जब भाजपा को उम्मीद की किरण नजर आ रही है। पिछले 10 साल के दौरान हुए दो लोकसभा 2014 एवं 2019 और दो विस 2018 एवं 2023 के चुनाव में भाजपा को कभी बढ़त नहीं मिल पाई। कांग्रेस की इस पारंपरिक सीट पर जीत का मार्जिन 18 से लेकर 25 हजार तक का रहा।
इस बीच विधानसभा क्षेत्र में यह संदेश भी चल पड़ा है कि जीत मिलने के बाद शाह को मंत्रिमंडल में भी शामिल किया जाएगा। कांग्रेस की विधायकी छोड़कर शाह ने मार्च में भाजपा की सदस्यता ले ली थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा ज्वाइन करते समय शाह को पार्टी हाईकमान इस मुद्दे पर आश्वस्त कर चुका है। जिले में शाह के अलावा कमल नाथ के करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद छिंदवाड़ा की जनता का आभार जताने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे, इस दौरान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार छिंदवाड़ा को जो स्थानीय सांसद मिला है, इसके लिए मैं जनता का आभार जताने आया हूं। इसके साथ ही आगामी समय में होने वाले अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यहां प्रचंड वोटों से जीतेंगे।