
सागर। बीना-सागर नेशनल हाईवे पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां मजदूरों से भरा लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने जा रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह सागर जिले के खुरई के नरेन नदी के पास हुआ। लोडिंग वाहन में सवार होकर सभी मजदूर जरुआखेड़ा के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने जा रहे थे। तभी अचानक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान लोडिंग वाहन में ड्राइवर और 24 महिलाएं सवार थीं। जिसमें से खुरई निवासी संध्या (30) पति मुकेश अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। रेंगुआ की रहने वाली लाडली बाई (50) पति ग्यारसे अहिरवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, नरेन नदी के पास सामने से तेजी से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में लोडिंग वाहन सड़क किनारे पलट गया। बता दें कि लोडिंग वाहन में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। इसी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें- नीमच में तेज रफ्तार का कहर : सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी वैन, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत; 4 घायल