Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
नई दिल्ली। देश में फैंटेसी स्पोर्ट्स, रमी, पोकर जैसे मनी बेस्ड ऑनलाइन गेम्स अब बंद हो सकते हैं। बुधवार को लोकसभा में "प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025" पारित कर दिया गया। इस बिल के तहत सभी प्रकार के रियल मनी गेम्स पर रोक लग जाएगी। चाहे गेम स्किल बेस्ड हो या चांस बेस्ड, दोनों ही कैटेगरी पर रोक लागू होगी।
लोकसभा में यह विधेयक बिना किसी चर्चा के पारित कर दिया गया। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।
बिल पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑनलाइन मनी गेमिंग आज समाज के लिए बड़ी चिंता का विषय बन चुकी है। उन्होंने कहा- कई लोग इन खेलों की लत में फंसकर परिवार को बर्बाद कर चुके हैं। आत्महत्या के मामले भी लगातार बढ़े हैं। कर्नाटक की 32 महीने की रिपोर्ट में सामने आया कि इन खेलों से टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी ऑनलाइन गेमिंग को डिसऑर्डर घोषित किया है।
मंत्री ने कहा कि सरकार ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करेगी, लेकिन जब समाज और राजस्व के बीच चुनाव करना होगा तो हमेशा समाज को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्पीकर ओम बिरला ने भी कहा कि देश में कई परिवार इन गेम्स के कारण आत्महत्या कर चुके हैं और बर्बाद हो गए हैं। पूरा सदन इस बात पर एकमत है कि इस पर सख्त कानून बनना चाहिए।
बिल पास होने के बाद अब ड्रीम-11 जैसी कंपनियों पर भी सीधा असर पड़ेगा। गौरतलब है कि ड्रीम-11 इस समय भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य स्पॉन्सर है। अगर यह बिल राज्यसभा में भी पास होकर कानून बनता है, तो आने वाले समय में भारत में सभी रियल मनी बेस्ड ऑनलाइन गेम्स पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएंगे।