Mithilesh Yadav
11 Oct 2025
बीजापुर (छत्तीसगढ़)। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों की टीम पर नक्सलियों ने IED धमाका कर हमला किया। यह घटना उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर इलाके की है। धमाका तब हुआ जब कोबरा 206 बटालियन की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली हुई थी। विस्फोट में एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है। सुरक्षा बलों ने बताया कि जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, 11 अक्टूबर 2025 की सुबह बीजापुर के पुजारी कांकेर स्थित फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) से कोबरा 206 बटालियन की टीम नियमित गश्त के लिए निकली थी। टीम जैसे ही जंगल के भीतर उसूर क्षेत्र की ओर बढ़ी, तभी रास्ते में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर IED में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका कुछ देर तक धुएं से भर गया।
धमाके की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। मौके पर मौजूद टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायल जवान को नजदीकी कैंप लाकर प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उसे हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जवान की हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।
सुरक्षा बलों ने धमाके की पुष्टि की है और बताया कि विस्फोट नक्सलियों द्वारा एंबुश की मंशा से लगाया गया था। घटना के बाद इलाके में सर्चिंग और कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। नक्सलियों की तलाश में कोबरा, डीआरजी और जिला पुलिस बल की टीमें संयुक्त रूप से जंगल में सर्च कर रही हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुजारी कांकेर और उसूर इलाके में पिछले कुछ समय से नक्सली मूवमेंट बढ़ा है। हाल ही में नक्सलियों ने ग्रामीणों को धमकाने और सड़कों पर बारूदी सुरंग लगाने की गतिविधियां फिर शुरू की हैं। इसी के चलते सुरक्षा बलों द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन और सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी बड़ी वारदात को रोका जा सके।
घटना की सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस और CRPF के वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए। जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि IED कहां और किस तकनीक से लगाया गया था और नक्सलियों का मूवमेंट किस दिशा में हुआ।