Naresh Bhagoria
17 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले की दहलीज पर खड़ा है। घर के अंदर का माहौल पहले से ज्यादा रोमांचक हो चुका है। इस हफ्ते अशनूर कौर बाहर हो गई हैं, जिससे दर्शकों में बड़ा शॉक देखने को मिला। लेकिन इसी बीच शो के सेट से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी सलमान खान और माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक रीयूनियन।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी बिग बॉस सेट पर सलमान संग स्टेज शेयर करती नजर आ रही है। दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस Nostalgic हो गए और कमेंट्स में प्यार की बौछार कर दी।
वीकेंड के वार में सलमान ने घरवालों से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि 14 हफ्तों बाद भी गौरव पूरी तरह ओपन नहीं हुए? इस पर तान्या ने तुरंत कहा कि गौरव का दोहरा चेहरा है। अमाल ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि गौरव शुरुआत से ही सब कुछ बहुत सोचकर करते हैं।
आशीष चंचलानी ने सभी से पूछा कि किसके अंदर कौन सा भूत सवार है। मालती ने गौरव को बुलाकर उनके चेहरे पर धूल फेंक दी। तान्या को बुली करते हुए प्रणित ने कमेंट किया कि उनके पास हजारों साड़ियां हैं आराम से फेंक सकती हैं। ये पूरा सेगमेंट देखने में बेहद मजेदार रहा और फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह इस सीजन का आखिरी वीकेंड का वार होगा, क्योंकि बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को है। शो रात 9 बजे JioCinema पर और 10:30 बजे Colors TV पर आएगा।