Garima Vishwakarma
2 Dec 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है और इसी बीच सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार क्लिप ने इंटरनेट की वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस बार ट्रॉफी पर अमाल मलिक का नाम लगभग फाइनल है। कारण BB19 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमाल उसी कुर्सी पर बैठे नजर आए, जहां पहले तीन विनर्स सिद्धार्थ शुक्ला (BB13), एमसी स्टैन (BB16) और मुनव्वर फारूकी (BB17) बैठे थे।

इस वीडियो में पिछले सीजन्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीरों की तुलना BB19 से की गई है। जिन सीटों पर विनर्स बैठे थे, बिल्कुल उसी पोजिशन पर अमाल का बैठना ट्रोल्स और फैंस के लिए ‘लकी सीट’ जैसा लग रहा है। कई यूजर्स इसे विनर संकेत मान रहे हैं, जबकि बाकी कंटेस्टेंट्स के समर्थक इस दावे को पूरी तरह नकार रहे हैं।
अमाल मलिक के फैंस इस वायरल वीडियो को शुभ संकेत मानकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला रहे हैं। वे कह रहे हैं तीन विनर, एक कुर्सी क्या चौथा भी तय?

दूसरी तरफ, अन्य कंटेस्टेंट्स के फैंस इसे सिर्फ एक ‘सीट को-इंसिडेंस’ बता रहे हैं और इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बहस ने फिनाले से पहले शो की चर्चा को और भी गर्म कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, फिनाले से ठीक पहले मिड-वीक एविक्शन की प्लानिंग भी हो चुकी है। रविवार के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने खुद इशारा किया कि एविक्शन की प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में किसी एक कंटेस्टेंट का अचानक बाहर होना तय माना जा रहा है।