
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ा जाएगा। वे अच्छा काम कर रहे हैं। इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व ने कोई निर्णय नहीं लिया है।
विवेक अग्निहोत्री के बयान पर कही ये बात
फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के भोपाली को होमोसेक्सुअल कहे जाने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘वो भोपाल के रहने वाले हैं। मैं इंदौर का रहने वाला हूं। मुझे इंदौर का अनुभव बहुत अच्छा है। इंदौर के बारे में प्रश्न करें।’
नियाज ने मर्यादा का उल्लंघन किया!
कैलाश विजयवर्गीय ने IAS नियाज खान के मामले में कहा कि मर्यादा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
महिला अपराधों पर दिया ये बयान
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मप्र पहला प्रदेश जिसने महिला अपराधों पर रोक लगाने के कठोर प्रविधान किए। मप्र में बुलडोजर पहले से चल रहा है। वहीं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष धराशायी हो गया है। इसके चलते तीसरे मोर्चे की संभावना फिलहाल धूमिल हो गई।
‘द कश्मीर फाइल्स’ सभी को देखनी चाहिए
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अच्छी फिल्म है। सभी को देखना चाहिए।
पश्चिम बंगाल में घरों में कैद महसूस करते हैं लोग
पश्चिम बंगाल में पार्टी प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय ने वहां के हालात को लेकर भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में डेमोक्रेसी के नाम पर लोग खुद को घरों में कैद महसूस करते हैं।
ये भी पढ़ें – पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, आज शाम को CM दो दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना