भोपालमध्य प्रदेश

पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, आज शाम को CM दो दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना

मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में 26 और 27 मार्च को शिवराज मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक होने वाली है। आज शाम को दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सभी मंत्री बस से पचमढ़ी रवाना होंगे। बता दें कि आत्मनिर्भर योजना के तहत होने वाली आगामी कार्य योजनाओं को ध्यान में रखकर बैठक का एजेंडा तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें – MP में 28 मार्च से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी गेहूं खरीदी, जानें रेट और नियम

कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर सत्र होंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के साथ चिंतन बैठक 26 मार्च को सुबह 10 बजे शुरू होगी। बता दें कि चिंतन बैठक में दोनों दिन कई महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर सत्र होंगे। इस दौरान अलग-अलग मंत्रियों की कमेटी की रिपोर्ट और आगामी 2 साल के लिए सरकार आम जनता को राहत देने का रोडमैप भी तैयार करेगी। सत्र-समापन के बाद मंत्रीगण बस से ही भोपाल वापस आएंगे।

ये भी पढ़ें – गृह मंत्री का कांग्रेस पर तंज, बोले- कमलनाथ के नेतृत्व को सीधी चुनौती देंगे अरुण यादव

पचमढ़ी में मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 26-27 मार्च को मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक पचमढ़ी में होने जा रही है। आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्रीगण पचमढ़ी रवाना होंगे। जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए गठित मंत्री ‌समूह की रिपोर्ट पर बैठक में मंथन होगा।

ये भी पढ़ें – भोपाल-इंदौर हाईवे पर दो बाइकों में भिड़ंत, एक बच्चे की मौत; 3 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button