Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। यूट्यूबर और ओटीटी स्टार भुवन बाम अब बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। लंबे समय से चल रही अफवाहें सही साबित हुई हैं। भुवन बाम ने खुद पुष्टि की है कि वे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी खुशी को 'सपना सच होने जैसा' बताया।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQRhIbGiNqk/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA=="]
भुवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ साइन किए गए आर्टिस्ट एग्रीमेंट की तस्वीर शेयर की। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'सपने देखो दोस्तों, पूरे हो जाते हैं। उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट करके उन्हें बधाई दी। भुवन बाम ने अपने पोस्ट में सभी को प्रेरित किया कि 'बड़े सपने देखो, वे सच होते हैं।' उनका कहना है कि मेहनत और समर्पण से किसी का भी सपना सच हो सकता है।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DQPNKJxCI5S/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"]
भुवन बाम की ये सफलता पर उनके फैंस बेहद खुश है और लगातार कमेंट कर भुवन को बधाई दे रहे हैं तो वहीं अभिनेता राजकुमार राव ने भुवन को लिखा- 'बहुत-बहुत मुबारक मेरे भाई। अंकल आंटी का आशीर्वाद और आपकी मेहनत रंग ला रही है।' अभिनेत्री प्रतिभा रांटा ने कहा- 'बधाई हो।' वहीं, तन्मय भट्ट ने लिखा- 'गॉड ब्लेस यू बेबी।' वहीं राघव जुयाल ने लिखा कि-'ये तो बस शुरूआत है।'


चर्चाओं के अनुसार, भुवन धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘कुकू की कुंडली’ से डेब्यू कर सकते हैं। फिल्म को करण शर्मा डॉयरेक्ट कर रहे हैं और इसमें भुवन के साथ एक्ट्रेस वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आएंगी।