भोपालमध्य प्रदेश

Video : भोपाल में महिला ने कार ड्राइवर को बीच सड़क पर जड़ा थप्पड़, मौके पर मौजूद पुलिस देखती रही

भोपाल। राजधानी के भारत टॉकीज चौराहे पर एक महिला ने कार चालक को थप्पड़ जड़ दिया। कार चालक पुलिस चेकिंग के लिए गाड़ी रोक रहा था और इस बीच उसकी कार महिला की स्कूटी से टच हो गई। महिला ने अभद्रता करने के बाद कार से युवक को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस के सामने ही कार ड्राइवर को तमाचा जड़ दिया। हालांकि दोनों की ओर से शिकायत नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: सागर के आकाश ने खेती को बनाया लाभ का धंधा, मल्टीलेयर फार्मिंग मॉडल से खोले रोजगार के विकल्प, पीएम मोदी कर चुके सम्मानित

पुलिस चेकिंग में हुई घटना

दरअसल, शनिवार को पुराने शहर के भारत टॉकीज चौराहा पर पुलिस चेकिंग चल रही थी जिसमें सब इंस्पेक्टर माखन सिंह और अन्य पुलिस कर्मी भी थे। इस बीच एक कार एमपी 04 ईसी 6593 को रोका था। इस कार में दो युवक थे जिनमें से एक कार चला रहा था। पुलिस चेकिंग के लिए कार रोककर जब युवक साइड में गाड़ी कर रहा था। इसी दौरान एक बुर्काधारी महिला वहां से निकल रही थी तब उससे कार टच हो गई। जिसके बाद विवाद हो गया।

ये भी पढ़ें: अशोकनगर में एक्सीडेंट: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, 1 की मौत दूसरा घायल, शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे थे घर

बीच रोड पर महिला ने जड़ा तमाचा

महिला ने गाड़ी टच होने के बाद कार में बैठे युवक को शोर मचाते हुए बाहर निकलने के लिए कहा। इसके बाद महिला उससे सवाल करने लगी कि तूझे गाड़ी चलाना नहीं आती है क्या। बाहर निकल, बाहर आ। युवक ने जब उससे पूछना चाहा कि क्या हुआ है तो बोला कि तू देख, बाहर आ। युवक जब बाहर निकला तो उसको दो-तीन बार धक्का देते हुए महिला ने थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच उसका साथी भी वहां पहुंच और उसने बीचबचाव करने लगा। पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।

कार पर लिखा था पुलिस

युवक की कार के कांच पर पुलिस लिखा हुआ था। परिवहन विभाग की वेबसाइट में कार में लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार सुखराम सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। सुखराम का पता- मकान-181 मेन रोड इब्राहिम गंज वार्ड-17 हमीदिया रोड लिखा हुआ है।

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद पर कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट, कहा- भारत में जब भी चुनाव आते हैं कोई न कोई गैंग हो जाता है प्रगट

संबंधित खबरें...

Back to top button