इंदौरमध्य प्रदेश

हिजाब विवाद पर कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट, कहा- भारत में जब भी चुनाव आते हैं कोई न कोई गैंग हो जाता है प्रगट

इंदौरा। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब को लेकर विवाद इन दिनों देशभर में गरमाया हुआ है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस विवाद को लेकर एक ट्वीट कर कहा की हिजाब चुनावी टूलकिट हैं।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना की सभी पाबंदियां खत्म: स्कूल-कॉलेज पूरी क्षमता से खुलेंगे, मेले से भी रोक हटी, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

हिजाब विवाद भी टूलकिट का हिस्सा है

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश ने ट्वीट कर कहा कि भारत में जब भी चुनाव आते हैं कोई न कोई गैंग प्रगट हो जाता है। कभी टुकड़े टुकड़े गैंग, कभी मोमबत्ती गैंग, कभी गोल बिंदी गैंग, कभी अवार्ड वापिसी गैंग…। हिजाब विवाद भी उसी टूलकिट का हिस्सा है। सभी के तार आपस में जुड़े हुए हैं सब कुछ प्रायोजित है।

ये भी पढ़ें: MP में हिजाब विवाद: विधायक रामेश्वर शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, उमा भारती ने कही ये बात

कैलाश विजयवर्गीय ने पहले किया था ये ट्वीट

9 फरवरी को भी हिजाब को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि विद्यालय ज्ञान के लिए हैं न कि धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए, कर्नाटक के विद्यालयों में हिजाब पहनने की जिद करके वहां धार्मिक उन्माद फैलाने का जो प्रयास किया जा रहा है, वो अनुचित है। विद्यालय का अपना ड्रेसकोड है और उसका कड़ाई से पालन होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  CM शिवराज का टेलीफोनिक संबोधन; हेलीकॉप्टर से बोले- उत्तराखंड में बीजेपी 5वां धाम बनाएगी वीर धाम

संबंधित खबरें...

Back to top button