ताजा खबरराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में कहा – लूटे गए भ्रष्टाचार के धन को लोगों को लौटाने पर कानूनी सलाह ले रहा हूं

राजमहेंद्रवरम, (आंध्र प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह इस बारे में कानूनी सलाह ले रहे हैं कि भ्रष्टाचार के जरिए लूटे गए पैसों को गरीबों को कैसे लौटाया जाए? झारखंड के एक मंत्री के सचिव से कथित तौर पर जुड़े घरेलू नौकर से ईडी द्वारा नकदी का ढेर जब्त किए जाने का जिक्र करते हुए मोदी ने हैरानी जताई कि ऐसे लोग कांग्रेस के प्रथम परिवार के करीबी क्यों हैं? उन्होंने कहा, इन्होंने कार्यकर्ताओं के घर को भ्रष्टाचार का गोदाम बना दिया है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी (झारखंड में) एक सांसद के यहां से बड़ी जब्ती की गई थी और यह इतना ज्यादा थी कि मशीनें भी गिनती करते-करते थक गई थीं।

प्रधानमंत्री यहां वेमागिरी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नेता नारा लोकेश और जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने भी इस रैली में हिस्सा लिया।

मां के बारे में बात करते हुए भावुक हुए पीएम

एक इंटरव्यू में अपनी मां के बारे में बात करते समय पीएम नरेंद्र मोदी की आंखों में आंसू छलक आए, उन्होंने कहा कि ये पहला नामांकन होगा जिसे वे अपनी मां का आशीर्वाद लिए बिना दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा मैं गुजरात गया (सीएम बनने के लिए), इससे मेरी मां को बहुत खुशी हुई। मां ने मुझे दो बातें बताईं। हमेशा गरीबों का ख्याल रखें और दूसरा रिश्वत कभी न लें। ये मेरे जीवन का पहला चुनाव है जब मैं अपनी मां के पैर छुए बिना नामांकन दाखिल करने जाऊंगा। लेकिन एक एहसास भी मन में आता है कि आज 140 करोड़ भारतीयों के देश में करोड़ों माताओं (प्रधानमंत्री भावुक हो जाते हैं) ने जिस प्रकार मुझे प्यार दिया है, आशीर्वाद दिया है।

‘इंडिया’ सत्ता में आया तो देश में जंगलराज होगा

समस्तीपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में आए तो देश में जंगलराज होगा। शाह ने यह भी दावा किया कि झारखंड में नकदी बरामदगी से साबित होता है कि इंडिया गुट के नेता भ्रष्ट हैं। बिहार के समस्तीपुर जिले में भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, झारखंड में एक मंत्री के घर से 30 करोड़ रु. से अधिक की नकदी बरामदगी साबित करती है कि इंडिया गठबंधन के नेता भ्रष्ट हैं। शाह ने कहा, अगर वे सत्ता में आए तो देश के साथसाथ बिहार में भी पूरी तरह से जंगलराज हो जाएगा।

रामद्रोह और राष्ट्रद्रोह कांग्रेस के डीएनए में है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा के कथित अपमान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, यह घटना दिखाती है कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आईएनडीआई गठबंधन के डीएनए में रामद्रोह और राष्ट्रदोह है।

निजीकरण से आरक्षण को कमजोर किया : रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, मोदी सरकार ने निजीकरण के जरिए आरक्षण को कमजोर कर दिया है। मोदी के काल में 2.7 लाख केंद्रीय पीएसयू कर्मचारियों ने अपनी नौकरी खो दी है, ठेका कर्मियों की हिस्सेदारी 2013 के 19 प्रतिशत से बढ़कर 2022 में 43 प्रतिशत हो गई है।

नेकां की पूरी कारगिल इकाई ने इस्तीफा दिया

कारगिल। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सोमवार को बड़ा झटका लगा जब उसकी पूरी कारगिल इकाई ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन को लेकर सामूहिक इस्तीफे की घोषणा की। लद्दाख के अतिरिक्त महासचिव कमर अली अखून ने एक पत्र में पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला को इकाई के फैसले से अवगत कराया।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने उत्तरपूर्वी दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया

नई दिल्ली। कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कुमार ने आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय की उपस्थिति में नंद नगरी में जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।

नड्डा सहित 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

बेंगलुरु। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन नेताओं पर एक विशेष उम्मीदवार को वोट न देने के लिए अजा व अजजा के सदस्यों को डराने- धमकाने वाले पोस्ट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए निर्वाचन आयोग तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

क्रिएटिविटी : एनिमेटेड वीडियो में प्रधानमंत्री को नृत्य करते दिखाया गया

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वायरल वीडियो की तारीफ की और कहा कि चुनाव की गहमा-गहमी के बीच ऐसे वीडियो चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। यह वीडियो एथीस्ट कृष्णा आईडी से पोस्ट किया गया है और इसमें लिखा है, यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि द डिक्टेटर मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो को दोबारा पोस्ट करते हुए कहा, आप सभी की तरह मुझे भी खुद को नृत्य करते हुए देखकर आनंद आया। चुनाव की गहमा-गहमी के बीच इस प्रकार की रचनात्मकता वास्तव में आनंददायक है।

बघेल, गहलोत पर्यवेक्षक बने: कांग्रेस ने सोमवार को दो पूर्व मुख्यमंत्रियों छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल और राजस्थान के अशोक गहलोत को क्रमश: रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्रों के लिए कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button