क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AUS 3rd Test : होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट कल से; जानें सभी डीटेल्स

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च यानि बुधवार से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। 4 मैचों की सीरीज के 2 मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। टीम इंडिया सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगी। वहीं कंगारू टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतेरगी।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
  • दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

भारतीय टीम 2-0 की बढ़त पर

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया ने लगातार चौथे साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का सफलतापूर्वक बचाव किया हैं। भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भी एक पारी और 132 रन से 2-0 की बढ़त हासिल की। उसने पहला टेस्ट पारी और 132 रन और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता। दूसरी ओर, भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस दौरे के दौरान वापसी करना काफी मुश्किल होगा।

जानें तीसरे टेस्ट की टाइमिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। 1 से 5 मार्च को खेला जाने वाला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधा घंटा पहले यानी सुबह 9.00 बजे होगा।

कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर भी लाइव देख सकते हैं।

ऐसा रहेगा इंदौर का मौसम

इंदौर का मौसम 1 मार्च, बुधवार से 5 मार्च, रविवार तक गर्म रहने की उम्मीद है। अधिक्तम तापमान 36 डिग्री तक पहुंचेगा। वहीं औसत तापमान 35 डिग्री का रहेगा। इसके अलावा यहां मैच के किसी भी दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम मैच में किसी भी तरह की खलल नहीं डालेगा।

ये भी पढ़ें: IND VS AUS : इंदौर में 32 डिग्री टेंपरेचर में टीम इंडिया ने बहाया पसीना, 1 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत, देखें VIDEO

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।

वानखेड़े में लगगी तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा

इधर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जिस वानखेड़े स्टेडियम में अपने क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की उसी में अब उनकी आदमकद प्रतिमा लगेगी। तेंदुलकर का क्रिकेट करियर दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की देखरेख में यहीं से परवान चढ़ा और इसी मैदान पर उन्होंने 2011 में एक दिवसीय विश्व कप खिताब जीतने का सपना पूरा किया। उन्होंने इसी मैदान पर 2013 में अपना 200 और आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उनकी प्रतिमा का अनावरण 24 अप्रैल को उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर होने की उम्मीद है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के नाम वानखेड़े में पहले से ही एक स्टैंड है। लंदन स्थित मैडम तुषाद संग्रहालय में 2009 से उनकी मोम की प्रतिमा है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button