ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

वोटिंग में गड़बड़ी करने वालों के घरों पर चलेगी JCB

मुरैना जिले में 694 संवेदनशील मतदान केंद्र, अवैध निर्माण के नियम का लेंगे सहारा

मुरैना। मुरैना में लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रशासन ने समुचित इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व एसएएफ के जवानों पोलिंग बूथों पर तैनात रहेंगे ही वहीं मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए बकायदा जेसीबी मशीन तैनात की गई हैं। जो भी मतदान में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा, उसके घर को जेसीबी से ढहा दिया जाएगा।

यह जानकारी कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान से संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील 694 पोलिंग बूथों के आसपास इस बार जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है। जो व्यक्ति मतदान प्रक्रिया को बाधा उत्पन्न करेगा, उसके घर को जेसीबी की से ढहा दिया जाएगा। इसमें प्रशासन अवैध निर्माण के नियम का सहारा लेगा। इसके साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर भी नजर रखी जाएगी, जो डरा- धमकाकर वोट डलवाने का काम करते हैं।

जेसीबी पर मैसेज: किया व्यवधान तो शुरू होगा मेरा काम

जो जेसीबी तैनात की गई हैं, उन पर लगे बैनर में लिखा है ‘मतदान में अगर किया व्यवधान, तब शुरू होगा मेरा काम’। कलेक्टर ने बताया कि मतदान के समय किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि करने वालों से पुलिस और प्रशासन सख्ती से निपटेगा। एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए करीब 5 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर भी अतिरिक्त पुलिस व एसएएफ बल तैनात रहेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button