Mithilesh Yadav
12 Sep 2025
Hemant Nagle
12 Sep 2025
भोपाल में शनिवार को करीब 35 इलाकों में 2 से 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी इन जगहों पर मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसकी वजह से सप्लाई प्रभावित होगी। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
आनंद नगर, शंकर गार्डन, राजीव गांधी कॉलोनी, न्यू मार्केट, गुप्ता कॉलोनी, राहुल नगर, एमपी-एमएलए क्वार्टर, जवाहर चौक, टीटी नगर, गंगोत्री भवन, मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिरीन कॉम्पलेक्स, बादशाह अपॉर्टमेंट, मिसरोद फेस-1 और सलैया।
दीपड़ी, रिदम पार्क, समरधा टोला, सिग्नेचर S-9 और आसपास के इलाके।
फाइन एवेन्यू फेस 2-3, ऑनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, ललिता नगर, अंकित परिसर और आसपास।
हथाईखेड़ा, ऋषिपुरम, आईवीआरआई कॉलोनी, कॉरपोरेट कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी और आसपास के इलाके।