Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती, 1 से 6 घंटे तक रहेगा असर

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    भोपाल में मंगलवार को करीब 30 इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके कारण अलग-अलग इलाकों में 1 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

    इन बड़े इलाकों में भी होगा असर

    हमीदिया रोड, गांधीनगर, ईदगाह, प्रोफेसर कॉलोनी और न्यू कबाड़खाना जैसे बड़े इलाकों में भी बिजली कटौती होगी। लोगों से अपील की गई है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले से निपटा लें।

    कब-कब और कहां रहेगी कटौती

    सुबह 10 से 11 बजे तक

    कोलार क्षेत्र के शीतल हाइट्स, साईं पार्क, कौशल नगर, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, फॉर्च्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी और आसपास।

    सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक

    ब्राइट कॉलोनी, ईदगाह, गुरुद्वारा, नीलकंठ कॉलोनी, गोयल धाम, सहारा परिसर और आसपास।

    सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

    अंजली विहार, वैष्णव परिसर, रजत विहार, यूनिक सोसायटी, प्रताप नगर, गांधीनगर, प्रोफेसर कॉलोनी, सिविल लाइन और आसपास।

    सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

    रिगालिया कॉलोनी, गौर मार्केट, न्यू कबाड़खाना, हमीदिया रोड और आसपास।

    electricity cut areas bhopalbhopal power supply disruptionbhopal electricity outagebhopal power shutdown
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts