Naresh Bhagoria
15 Dec 2025
भोपाल के आसपास के करीब 40 इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण 2 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। लोगों को सलाह है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
बिजली बंद रहने वाले इलाकों में ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर, कोकता, शाहपुरा, बड़वई, बैरागढ़ चिचली, गेहूंखेड़ा, अमराई, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, अरविंद विहार और लहारपुर जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर, कोकता, शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7 अशोका सोसायटी, विवेक अपार्टमेंट 1, 2-3 और आसपास के इलाके।
पलासी गांव, बड़वई, एक्सर ग्रीन, नाइस स्पेश कॉलोनी, राजनगर पलासी और आसपास।
बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा और आसपास के क्षेत्र।
परस्पर कॉलोनी, स्टारलिंग ग्रीन व्यू-1, अमलतास फेस-1, दीपक सोसायटी, भूमिका परिसर, छत्रपति कॉलोनी, अमरकुंज, कलियासोत आईरिंग कैंपस और आसपास।
अरविंद विहार, लहारपुर, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, द्वारिका परिसर, आम्रपाली मार्केट और आसपास।
लाल राजपत राय कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, शिवा कुंज और आसपास के इलाके।
बिजली कटौती के दौरान लोगों से अपील है कि पानी भरने, मोबाइल चार्ज करने और अन्य जरूरी कार्य पहले ही पूरे कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।