People's Reporter
5 Nov 2025
भोपाल के करीब 30 इलाकों में शुक्रवार को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते 4 से 6 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी।
बिजली कटौती से अरेरा कॉलोनी, कटारा हिल्स, सोनागिरी, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, बिसनखेड़ी, छान, आकृति ईको सिटी, जनता कॉलोनी और इंद्रा नगर समेत कई बड़े इलाके प्रभावित होंगे। कंपनी ने लोगों को जरूरी काम पहले ही निपटाने की सलाह दी है।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक : ई-6 और ई-7 अरेरा कॉलोनी, सहारा स्टेट कॉलोनी, भोजपाल कॉलोनी, गुंज नगर और आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : आर्यव्रत हाउसिंग (ब्रिटिश पार्क), ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 मील गार्डेन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी, छान, आकृति ईको सिटी, अमलतास एवेन्यू, कटारा हिल्स, बीडीए क्वार्टर, नंद विहार, अरविंद विहार, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, सिल्वर स्टेट, स्प्रिंग वैली, प्राइड सिटी कॉलोनी, गोल्डन सिटी पॉम और आसपास।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक : बिसनखेड़ी, आकाश गार्डन, मंडी बैरागढ़, सोनागिरी, सतनामी नगर, जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रा नगर, आशा निकेतन और आसपास।