Aakash Waghmare
29 Dec 2025
भोपाल। राजधानी समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच अब पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिली है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 10 नवंबर 2025 से शहर के सभी पुलिसकर्मी शीतकालीन वर्दी (अंगोला) पहन सकेंगे। आदेश के मुताबिक, जिले के सभी थानों, यातायात शाखा और रिजर्व बल के अधिकारी-कर्मचारी ठंड से बचाव के लिए अब गर्म वर्दी धारण कर सकेंगे।

भोपाल पुलिस आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम में लगातार गिरते तापमान को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को अंगोला पहनने की अनुमति दी जाती है। आदेश 10 नवंबर यानी आज से लागू हो गया है।
बता दें कि हर साल सर्दियों के मौसम में पुलिस मुख्यालय की ओर से वर्दी परिवर्तन के निर्देश जारी किए जाते हैं, ताकि जवानों को ठंड से बचाव मिल सके और ड्रेस कोड में एकरूपता बनी रहे।
दिलचस्प बात यह है कि यह आदेश ‘पीपुल्स समाचार’ में प्रकाशित एक खबर के बाद जारी किया गया। अखबार ने 10 नवंबर को “भोपाल सहित कई जिलों में कोल्ड वेव; ठिठुरते हुए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी, अंगोला की अनुमति कब?” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

खबर में बताया गया था कि प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है, लेकिन अब तक पुलिसकर्मियों को शीतकालीन वर्दी पहनने की अनुमति नहीं दी गई थी। खबर सामने आने के कुछ ही घंटों में पुलिस आयुक्त कार्यालय ने तुरंत आदेश जारी करते हुए सर्दी की ड्रेस की अनुमति दे दी।
आदेश के अनुसार, पुलिसकर्मी अब 10 नवंबर से अंगोला पहन सकेंगे। इससे फील्ड में रात-दिन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर यातायात और थानों में बाहरी ड्यूटी करने वाले जवानों को ठंड से बचाव मिलेगा।
बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, आगर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, उमरिया और जबलपुर में कोल्ड वेव का असर बढ़ा है। राजगढ़ में रात का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि भोपाल और इंदौर में भी न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।
लगातार गिरते तापमान के बीच यह आदेश पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरा साबित होगा। अब तक ठिठुरती ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान बिना गर्म वर्दी के काम कर रहे थे।