Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल के बरखेड़ा क्षेत्र स्थित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। कक्षा की छत का प्लास्टर अचानक टूटकर गिर गया, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं। ये छात्रा क्लास की पहली बेंच पर बैठी थीं। हादसे में उनके साथ खड़ी शिक्षिका और कुछ अन्य छात्राएं भी मामूली रूप से घायल हुई हैं।
यह घटना बीते सप्ताह की बताई जा रही है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कक्षा की छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सीधे दोनों बच्चियों के सिर पर गिरता है। शुरुआती कुछ सेकंड में छात्रों और शिक्षिका को कुछ समझ नहीं आता, लेकिन जब स्थिति स्पष्ट होती है, तो घायल बच्चियों को तत्काल क्लास से बाहर निकाला जाता है।
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें एक छात्रा के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की गई है। प्रबंधन ने बताया कि स्कूल में लंबे समय से सीलन की समस्या बनी हुई थी, जिसकी सूचना पहले भी संबंधित अधिकारियों को दी गई थी। बारिश के बाद यह समस्या और अधिक गंभीर हो गई थी।
हालांकि शिकायतों के बाद कुछ कक्षाओं की मरम्मत की गई है, लेकिन छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण जर्जर और सीलन वाली कक्षाओं में अब भी पढ़ाई हो रही है। स्कूल प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा हो सकते हैं।
स्कूल में सिर्फ कक्षाएं ही नहीं, शौचालयों की स्थिति भी बेहद खराब है। लोहे के दरवाजे जंग लगकर नीचे से गल चुके हैं, दीवारों में सीलन है और साफ-सफाई की स्थिति बेहद चिंताजनक है। स्कूल स्टाफ के अनुसार, हर साल मानसून में ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होती है, कई बार शिकायतें दी गईं लेकिन स्थायी समाधान नहीं हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित कक्षा में अब क्लास लगाने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को आदेश दिया है कि जब तक मरम्मत पूरी तरह नहीं हो जाती, तब तक ऐसे कमरों में छात्रों को न बैठाया जाए।