बालिग होने पर शादी करने का झांसा देकर किया रेप, इनकार करने पर बलात्कार का मामला दर्ज
बालिग होते ही शादी कर लेने का झांसा देकर वह नाबालिग का शारीरिक शोषण करता रहा। शादी की बात टूट जाने पर किशोरी ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Publish Date: 17 Sep 2021, 4:16 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भोपाल। राजधानी में एक किशोर ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप किया। दरअसल, यह दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे और एक ही मोहल्ले में रहने के कारण किशोर व किशोरी के बीच दोस्ती हो गई थी। यह दोस्ती जब प्रेम-प्रसंग में बदल गई तो किशोर ने जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। बालिग होते ही शादी कर लेने का झांसा देकर वह नाबालिग का शारीरिक शोषण करता रहा। शादी की बात टूट जाने पर किशोरी ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
अशोका गार्डन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय नाबालिग मंत्रालय के पास झुग्गी बस्ती में रहती है। इसी बस्ती में रहने वाले किशोर से उसकी चार साल पहले दोस्ती हो गई थी। ज्यादा नजदीकी बन जाने के बाद तीन महीने पहले किशोर ने नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोर ने धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। किशोर जब अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने के लिए आ गया, तो यहां पर भी वह उसे बुलाकर ज्यादती करता रहा।
नाबालिग की मां को जब यह बात पता चल गई तो दोनों परिवारों के बीच शादी की बात होने लगी। उनके बीच तय हुआ था कि दोनों के बालिग होते ही उनकी शादी कर दी जाएगी। पिछले दिनों जब शादी की बात टूट गई तो नाबालिग ने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर बाल अपचारी की तलाश शुरू कर दी है।